पटना: मोकामा में हुई मुठभेड़ में मारे गये युवकों- राजू सिंह और अमर के शवों का पीएमसीएच में रविवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया. डीएम व सीजीएम के आदेश के बाद मेडिकल बोर्ड के सामने पोस्टमार्टम कराया गया.
इस दौरान एक मजिस्ट्रेट, दो वीडियोग्राफर व एक फोटोग्राफर भी मौजूद थे.पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
इसके पूर्व बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था.परिजनों द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर शवों को पीएमसीएच में शनिवार की रात लाया गया था.