पटना: पटना अनुभाजन क्षेत्र के करीब छह लाख बीपीएल-एपीएल परिवारों को पंद्रह जून तक राशन-केरोसिन कूपन उपलब्ध करा दिये जायेंगे. कूपन वितरण को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है. अगले बारह दिनों तक सभी वार्डो में चिह्न्ति स्थल पर शिविर लगा कर कूपन बांटे जायेंगे. निगम के 72 वार्डो में वितरण की जिम्मेवारी सफाई निरीक्षकों को दी गयी है.
एमओ इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. सदर प्रखंड की बारह पंचायतों में कूपन वितरण को लेकर विकास मित्र, प्रेरक, पंचायत सचिव, सुपरवाइजर और न्याय सचिव की पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी है. पंचायतों में मॉनीटरिंग का जिम्मा बीडीओ पर रहेगा.
एक साथ मिलेंगे 12 कूपन
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर निगम के चारों कार्यपालक पदाधिकारी तथा पटना सदर व फुलवारी बीडीओ को राशन-केरोसिन कूपन उपलब्ध करा दिये गये हैं. सोमवार तक सबको वितरण पंजी भी उपलब्ध करा दी जायेगी. नूतन राजधानी अंचल के कुछ वार्डो में वितरण प्रारंभ हो चुका है. मंगलवार से सभी वार्डो व पंचायतों में कूपन बंटने शुरू हो जायेंगे. ये 15 जून तक नियमित रूप से बंटेगा. उसके बाद भी जो बच जायेंगे, उनको 15 से 20 जून तक कूपन उपलब्ध कराये जायेंगे. शिविर में हर परिवार को एक साथ साल भर के लिए 12 कूपन दिया जायेगा.
नहीं मिले, तो करें शिकायत
श्री कुमार ने कहा कि मार्केटिंग अफसरों के माध्यम से कूपन वितरण की डेली रिपोर्ट ली जायेगी. इसके साथ ही कूपन प्राप्त होने में किसी तरह की कठिनाई होने पर संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ या विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के नियंत्रण कक्ष (0612-2218242) पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.