पूर्णिया : लाइन बाजार एडीबी शाखा में कार्यरत जेनेरेटर ऑपरेटर के डेढ़ वर्षीय पुत्र की नाला में डूबने से मौत हो गयी. बच्चे को नाले से निकाल कर एक निजी चिकित्सक के पास इलाज हेतु ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अररिया जिला के रानीगंज निवासी गिरजानंद शर्मा लाइन बाजार स्थति एडीबी शाखा में बतौर जेनेरेटर ऑपरेटर कार्यरत हैं.
शाखा के पीछे बने क्वार्टर में रह रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्च का पिता सब्जी लाने हेतु खुश्कीबाग गया था. डेढ़ वर्षीय आदित्य खेलने के क्रम में पास ही के एक होटल के नाले में गिर पड़ा. बच्चे की खोज करते हुए उसकी मां जब नाले के पास पहुंची तो आदित्य को नाले में देखा तो निकाल कर एक चिकित्सक को दिखाया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की इस दर्दनाक मौत से आस-पास मातम छा गया.
* आरोपी को जेल भेजा
पूर्णियात्नमारपीट के मामले में एक अभियुक्त के केहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अभियुक्त लंका टोली निवासी शक्ति मल्लिक को मारपीट के वारदात में जेल भेज दिया गया.