दार्जिलिंग : अपने मांगों पर अडिग मोरचा अनशनकारियों ने आज भी अपनी स्वास्थ्य की जांच कराने से साफ मना कर दिया. चार सूत्री मांगों के समर्थन में मोरचा समर्थित जीटीए सभासदों द्वारा बीते रविवार से आमरण अनशन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक सरकार ने अनशनकारियों की कोई जानकारी नहीं ली.
इससे नाराज अनशनकारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराने से साफ मना कर दिया है. अनशनकारियों की सेहत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इसके बावजूद अनशनकारी अपनी मांगों पर अडिग हैं.