बरबीघा (शेखपुरा) : जातिगत जनगणना के साथ-साथ अब सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी 10 पंचायतों में क्षेत्रीय आर्थिक जनगणना का कार्य भी शुरू होगा. रविवार को उक्त बात की सूचना देते हुए बीडीओ ईश्वर दयाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आगामी सात जून से लेकर सात जुलाई तक प्रखंड के सभी दसों पंचायतों में प्रति परिवारों से उनके आर्थिक स्नेत की जानकारी ली जायेगी.
बीडीओ ईश्वर दयाल ने बताया कि तीन सूचियों में भर कर इन जानकारी को संबंधित विभाग को प्रेषित कर आर्थिक प्रगति का रिपोर्ट प्रतिवेदित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए नवचयनित 36 सांख्यिकी सेवकों के साथ-साथ आठ सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो पंचात एवं गांव-गांव जाकर प्रत्येक घरों से संपर्क कर सही सूचना सूची में दर्ज करेंगे.
उन्हें इस कार्य के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित मानदेय भी दिया जायेगा. बीडीओ ईश्वर दयाल ने बताया कि कार्य के सही ढंग से निष्पादन के लिए 03 जून दिन सोमवार से टाउन हॉल में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है.
* जिसमें सभी सांख्यिकी सेवकों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित किया जायेगा.