14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर मजिस्ट्रेट पर फेंका कीचड़

* वोट बोगश होने व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपशब्द कहने पर जगदीशपुर वासियों ने किया हंगामासीवान/महाराजगंज : महराजगंज प्रखंड के जगदीश पुर गांव के सामुदायिक भवन बूथ संख्या-63 पर पहला वोट डालने पहुंचे मतदाता ने बाहर आकर वोट बोगश होने की बात कही. यह बात सुनते ही कतार में खड़े मतदाता एक जगह एकत्रित हो […]

* वोट बोगश होने व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपशब्द कहने पर जगदीशपुर वासियों ने किया हंगामा
सीवान/महाराजगंज : महराजगंज प्रखंड के जगदीश पुर गांव के सामुदायिक भवन बूथ संख्या-63 पर पहला वोट डालने पहुंचे मतदाता ने बाहर आकर वोट बोगश होने की बात कही. यह बात सुनते ही कतार में खड़े मतदाता एक जगह एकत्रित हो गये.

ग्रामीणों व मतदाताओं का आरोप था कि बूथ पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी वोट बोगश करा रहे हैं. बूथ पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट सुफियान अहमद को यह बात नागवार गुजरी और उनकी ग्रामीणों से किसी बात को लेकर बहस हो गयी.

इधर सेक्टर मजिस्ट्रेट के थोड़ा कड़ा रुख अख्तियार करने पर ग्रामीणों व मतदाताओं ने भी अपना आपा खो दिया. और कहासुनी होने लगी. इसी बीच किसी ने राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को फोन पर मामले की सूचना दे दी. प्रभुनाथ सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों व मतदाताओं की मांग पर उन्होंने अधिकारियों से इवीएम बदल देने की बात कही.

* सेक्टर मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी
ग्रामीणों को आक्रोशित देख सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट वहां से खिसकने लगे. उनको वहां से हटता देख ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनका नाम पूछा. मतदाताओं ने उनको पकड़ कर जाने से मना किया.

मतदाता कह रहे थे कि राजद प्रत्याशी के आने तक वह मौके पर मौजूद रहे. लेकिन वह नहीं माने तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. इधर मौके मौजूद पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह भी बेबस नजर आ रहे थे.

किसी तरह उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके वाहन तक पहुंचाया. इधर मजिस्ट्रेट को वाहन में बैठता देख उपस्थित लोग सड़क से कीचड़ उठा कर वाहन पर फेंकने लगे. बाद में गांव के कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह मानें.

* एसडीओ भी मौके से खिसके
जगदीशपुर के बूथ संख्या-63 पर हंगामा होने की सूचना मिलते स्थानीय एसडीओ मनोज कुमार बूथ की ओर रवाना हुए. जैसे ही वह बूथ के करीब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मतदाताओं के बीच सेक्टर मजिस्ट्रेट घिरे हुए हैं. तो उन्होंने मतदाताओं के गुस्से को भांप चालक को वाहन को घुमाने की बात कही और मौके से खिसक लिये.

वहीं मतदाताओं की सूचना पर जैसे ही राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह जगदीशपुर सामुदायिक भवन के बूथ संख्या- 63 पर पहुंचे, तो मतदाताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रभुनाथ सिंह ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया और अधिकारियों से इवीएम को बदलने की मांग की. दोपहर बाद दूसरी इवीएम लगने के बाद मतदान शुरू हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें