* बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं
* प्रदेश में 37 लाख बच्चे स्कूल से बाहर थे, जिन्हें स्कूलों में ला दिया गया
भगवानपुर : प्रतिभाएं बोल रही हैं. प्रदेश में इस बार का परीक्षा परिणाम इसका गवाह है. अब लाठी का जमाना नहीं है. लाठी नहीं चलेगी अब तो बच्चे लैपटॉप और टेबलेट चला रहे हैं. प्रदेश के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानीय विशुनराय महाविद्यालय किरतपुर राजाराम के परिसर में आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि बिहार से 12 हजार करोड़ रुपये खर्च कर यहां के मेधावी छात्र-छात्राएं दूसरे प्रदेशों में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते थे. अब यहीं पर ऐसे संस्थान उपलब्ध हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग लाठी चलाने की बात कहते हैं लेकिन आने वाली पीढ़ी इसे चलाना भूल चुकी है, वह तो लैपटॉप और टेबलेट चला रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 37 लाख बच्चे स्कूल से बाहर थे जिन्हें स्कूलों में ला दिया गया है. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. यह वही बिहार है, जहां शंकराचार्य को भी शास्त्रर्थ करना पड़ा था. समारोह में विशुन राय मेमोरियल स्टूडेंट लेबर मेरिटोरियस 2013 वितरण समारोह 2011-13 सत्र के छात्रों का फेयरवेल एवं टेक्निकल एजुकेशन ऑन सेमिनार का भी आयोजन किया गया.
समारोह की अध्यक्षता विशुनराय मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजदेव राय ने की. समारोह में पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर आने वाली वर्षा कुमारी, ललित कुमार, हर्षवर्धन कुमार, हेमंत कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, सत्यम कुमार समेत 66 छात्रों को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार समेत मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया.
समारोह में विधायक महेंद्र बैठा, जिला पर्षद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष योगेंद्र पासवान, वरीय उपसमाहर्ता दिलीप अग्रवाल, पूर्व कुलपति पीके राय, रत्न कुमार, बीडीओ मो शहाब यहया समेत अनेक लोग उपस्थित थे. समारोह में आये लोगों का स्वागत प्राचार्य अमित कुमार ने किया, जबकि मंच का संचालन जितेंद्र कुमार उर्फ जज साहेब ने किया. समारोह में मुजफ्फरपुर से आये सोनू मुस्कान ने अपने संगीत से लोगों को मोहित कर लिया.