तिरुवनंतपुरम: केरल ने भारतीय समेत कई कर्मियों को कुवैत से बाहर निकालने पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने की आज अपील की.
राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री के वी जोसेफ ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को लिखे पत्र में कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास को सूचित किए बिना ही कर्मियों को वापस भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि सउदी अरब में स्वदेशीकरण नीति के कारण भारतीय श्रमिकों के समक्ष पैदा हुई समस्याओं को भारत ने उठाया था जिसका लाभ भी हुआ था और कुवैत के मामले में भी यह दृष्टिकोण प्रभावशाली साबित हो सकता है.
मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निर्देशानुसार जोसेफ स्थिति का जायजा लेने के लिए कुवैत जाएंगे और वहां भारतीय दूतावास अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे.