सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के कुम्हारटोली में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को पीट-पीट कर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक संतु महतो एवं उसके बड़े भाई रमेश महतो के साथ घरेलू विवाद के कारण कहा सुनी हो गयी. आवेश में आ कर संतु महतो ने रमेश महतो को लाठी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल लाया गया. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि दोनों भाइयों में घर बनाने को लेकर विवाद हो गया था. आक्रोश में आ कर छोटे भाई ने बड़े भाई की पिटायी कर दी.