भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं भोपाल के पूर्व महापौर दीपचंद यादव के भतीजे देव ने कल यहां जहांगीराबाद इलाके में स्थित अपने निवास पर पिस्तौल से अपने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार गोली लगने से देव की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि परिवारजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस समय देव ने खुद को गोली मारी उस समय उसके माता-पिता घर के ही दूसरे हिस्से में मौजूद थे. गोली की आवाज सुनकर जब वे उसके कमरे में पहुंचे, तो देव को लहुलुहान पाया. पड़ोसियों की मदद से वे उसे हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देव के कमरे से एक जिंदा एवं एक चला हुआ कारतूस एवं एक पिस्तौल बरामद की है, जो अवैध बताई जाती है. आत्महत्या का कारण देव को उसके पिता द्वारा डांटना बताया जा रहा है. देव इस समय बेरोजगार था. उसकी लगभग तीन साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कतिपय विवादों के चलते उसकी पत्नी ढाई माह पहले ही मायके चली गई थी.