धनबाद : शनिवार को धनबाद से बांकुड़ा के लिए मेमू पैसेंजर तय समय में दिन के 02 : 20 बजे प्लेटफॉर्म संख्या ए-वन से खुली. स्टेशन मैनेजर एके पासवान ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. पहले दिन ट्रेन में भीड़ कम थी.
हालांकि यात्रियों ने यहां से बांकुड़ा के लिए ट्रेन खुलने पर खुशी जतायी. यात्रियों ने कहा कि सुबह में जो यात्री स्वर्णरेखा व अन्य ट्रेन से आनन फानन में पाथरडीह, भोजूडीह व आद्रा समेत अन्य जगहों के लिए जाते थे, वह इस ट्रेन के खुलने से दोपहर बाद दिन में आराम से जा सकेंगे. प्रचार-प्रसार नहीं होने से यात्रियों की संख्या कम थी.
धनबाद-झाड़ग्राम मेमू में भी शुरू में कम भीड़ थी, लेकिन अब हाउस फुल जाती है. धनबाद-बांकुड़ा मेमू धनबाद से खुलने के बाद धोखरा, प्रधानखंता, रखितपुर, सिंदरी, पाथरडीह, सुदामडीह, भोजूडीह, संतालडीह, रूकनी, सांका, आद्रा, मेतयल सहर, इंद्राबिल, सृजाम, झंटी पहाड़ी व छतना होकर शाम 05 : 50 बजे बांकुड़ा पहुंचेगी.