* अंतरदह में गैस सिलिंडर से लिए उपभोक्ताओं व वेंडरों का प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : पिछले 10 दिन से आमगोला बीएसएफसी गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा. बड़ी संख्या में गैस उपभोक्ताओं ने अतरदह गैस गोदाम पर जम कर प्रदर्शन किया. उनके हंगामे को देखते हुए गैस गोदाम के प्रभारी ने रुठे ठेला वेंडरों को किसी तरह मनाकर गैस की आपूर्ति की. इसके बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.
गैस गोदाम के ठेला वेंडरों को पिछले पांच महीने के बकाया कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण वेंडर भी आक्रोशित है. इस बीच ठेला वेंडरों ने भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था बकाया कमीशन राशि भुगतान के बाद ही काम करेंगे. यूनियन के महासचिव एआर अंनु ने कहा कि निर्धारित अवधि तक भुगतान नहीं होने पर ठेला वेडर चार जून से हड़ताल पर चले जायेंगे.