सबौर : बारिश ने 10 वर्षो का कई रिकार्ड तोड़ दिया है. प्री मॉनसून और मई माह दोनों का रिकार्ड टूट गया है. इतनी बारिश विगत 10 वर्षो में कभी नहीं हुई. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जनवरी से अब तक 264.4 एमएम बारिश हुई, जिसमें 201.9 एमएम सिर्फ मई माह में हुई. फिलवक्त बारिश के आसार नहीं हैं. आसमान में बादल छाया रहेगा. मॉनसून तीन जून को केरल में प्रवेश कर जायेगा. बिहार में अपने नियत समय पर आने की संभावना है. दो चार दिनों के अंतराल पर हो सकती है बारिश. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.
* प्री मॉनसून व मई माह दोनों में विगत वर्षो में नहीं हुई इतनी बारिश
* जनवरी से अब तक 264.4 एमएम, सिर्फ मई में 201.9 एमएम बारिश हुई
* विगत 10 वर्षो के दौरान मई माह में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. मॉनसून अपने नियत समय पर आने की संभावना है. फिलवक्त बारिश की संभावना कम है. मौसम का मिजाज किसानों के लिए शुभ संकेत दे रहे हैं.
सुनील कुमार, मौसम वैज्ञानिक बीएयू सबौर
* शनिवार का तापमान
अधिकतम तापमान 24.0, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 98 प्रतिशत आद्रता के साथ 15.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चल रही है. आज 27.8 एमएम बारिश हुई.