बोधगया: बोधगया में शुक्रवार को बिजली की किल्लत से लोग परेशान रहे. अहले सुबह से ही बिजली गुल होने के कारण घरों में पानी की किल्लत हो गयी और लोग पानी के लिए भटकने लगे. घरों में लगे मोटर पंप चालू नहीं हो सका, जिसके कारण लोगों को शौच से लेकर भोजन बनाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिजली नहीं रहने के कारण लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह प्रभावित हो गया. दुकानों व दफ्तरों में भी बिजली नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर फोटो कॉपी की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही और लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे. हालांकि, करीब नौ बजे थोड़ी देर के लिए बिजली आयी और कुछ देर के बाद कट गयी.
इसके बाद बीच-बीच में बिजली का आने-जाने का क्रम जारी रहा. बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवा व बारिश के कारण कई जगहों पर फॉल्ट आ गया था, जिसे ठीक करने के कारण बिजली को काटना पड़ा.