जमशेदपुरः जेइइ मेन की परीक्षा के बाद अब दो जून को जेइइ एडवांस की परीक्षा होने वाली है. जेइइ मेन में देश भर के 14 लाख में सिर्फ डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.
शहर के करीब 700 परीक्षार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे. जेइइ एडवांस की परीक्षा में डेढ़ लाख परीक्षार्थियों के जारी रिजल्ट में सिर्फ 1.26 लाख ने ही एडवांस की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा है. 2 जून को होने वाली परीक्षा में देश के 15 आइआइटी के कुल 10,200 सीटों के लिए परीक्षा होगी. जेइइ मेन की परीक्षा के बाद जिन विद्यार्थियों को एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिला है वे एनआइटी, ट्रिपल आइटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला एडवांस की परीक्षा के बाद तय किये जाने वाले मेरिट लिस्ट के बाद ले सकते हैं. देश के सभी एनआइटी में दाखिले की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो रही है. शुक्रवार शाम पांच बजे तक जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किये गये.
क्या होगा रैंकिंग फार्मूला
इस बार 12वीं की परीक्षा के प्राप्तांक का 40 और जेइइ मेन के कुल अंक के 60 फीसदी अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी. जेइइ मेन में यदि दो छात्रों को समान अंक आते हैं, तो सही और गलत प्रश्नों के प्राप्तांक के अनुपात के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जायेगा. इस क्रम में पहले मैथ के अंकों के आधार पर रैंक दिया जायेगा. मैथ में भी दोनों छात्रों के समान अंक हों, तो भौतिकी के अंकों के आधार पर रैंक तय होगा. अगर भौतिकी में भी दोनों परीक्षार्थियों के अंक समान हो जायेंगे तो दोनों परीक्षार्थियों के 12वीं के अंकों को आधार बना कर रैंक तय होगा.