धनबाद: बीएड का सत्र सुधारने का विभावि का प्रयोग फिर विफल रहा. कई अंगीभूत कॉलेजों में बीएड का नामांकन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इधर सत्र 2012-13 की परीक्षा सितंबर में कराने की तैयारी है. ऐसे में आधा से भी कम समय की क्लास की तैयारी के आधार पर स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी.
नया प्रयोग फेल : सत्र सुधार के लिए विभावि ने नामांकन का कार्य विभाग के बजाय कोलकाता की आउटसोर्सिग कंपनी से कराया . हस्र यह हुआ कि एक तो काफी विलंब से नामांकन सूची निकाली. ऊपर से बार-बार त्रुटि के कारण सुधार में दिसंबर गुजर गया. जनवरी में जारी हुई पहली सूची जब कि अगस्त में उक्त सत्र का क्लास शुरू हो जाना चाहिए था.
क्या है स्थिति : धनबाद के दोनों बीएड केंद्रों में करीब दर्जन भर से ऊपर सीट खाली है. इसमें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में दो व आरएसपी कॉलेज झरिया में दस से ऊपर सीट शामिल है. फरवरी तक पहली सूची का नामांकन चला और इसी माह से क्लास भी शुरू हुई. दो अन्य सूची क्रमवार से हाल के दिनों तक आयी. ऐसे में तीन से चार माह की क्लास हुई, जबकि दो से तीन माह और होने का अनुमान है. यानी साल भर का कोर्स फिर छह माह में. 2011-12 सत्र में भी छह माह की ही क्लास हो पाया था .
परीक्षा में देरी की वजह : खोले गये नये बीएड कॉलेजों का जब तक दो सौ दिन पूरा नहीं होता तब तक परीक्षा की घोषणा न करना विश्वविद्यालय की मजबूरी है. सितंबर में यह पूरा हो जायेगा.
ऐसे होती है क्लास की गिनती : विवि उसी दिन से क्लास की गिनती शुरू कर देता है जिस दिन से प्रथम सूची का नामांकन होता है. जबकि नामांकन का काम परीक्षा के एक दो माह पूर्व तक चलता रहता है. ऐसे में क्लास के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है.