देवघर: श्रवणी मेले में प्रशासन लंबी कतार से मुक्ति दिलाने के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम पर आधारित है, टाइम स्लाट बैंड के जरिए अधिक सुचारू जलार्पण की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए नेहरू पार्कसहित शहर के विभिन्न भागों में 125 एक्टवेशन सेंटर स्थापित किये जायेंगे. इन सेंटरों के लिए दो महीने के लिए ऑपरेटर मानदेय पर रखा जाएगा.
इसी तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए शुक्र वार को डीसी राहुल पुरवार ने कंप्यूटर इंस्टीच्यूट संचालित करने वाली संस्थाएं व इसमें सहयोग करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया.
डीसी ने कहा कि एक्टवेशन सेंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता है इसलिए संबंधित लोगों के साथ पूरे प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की गयी है. डीसी ने कहा कि डीसी ने जानकारी दी कि उपकरण के लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. जून के मध्य तक सभी उपकरण की आपूर्ति हो जाएगी. बैठक में भाग लेने वालों में तकनीकी सलाहकार डा नवीन, एनआइसी अफसर एबी राय के अलावा अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.