नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर से आमंत्रण के बावजूद पड़ोसी मुल्क की यात्रा के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
जापान और थाइलैंड की पांच दिनों की सरकारी यात्रा से लौटने के दौरान प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर से मुझे पाकिस्तान दौरे का निमंत्रण आया है. अभी तक इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चुनाव परिणाम आने के पहले ही दिन फोन किया था. मैंने उन्हें बधाई दी थी और भारत-पाकिस्तान के संबंधों को आगे बढ़ाने की उनकी भावना का समर्थन किया था और उन्हें भी भारत आने का न्योता दिया था. उन्होंने भी मुझे पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे पडो़सी संबंध को पसंद करेंगे. हमारी यह हमेशा से नीति रही है कि हमें भारत-पाकिस्तान संबंधों से, सभी लंबित मुद्दों के साथ निपटना चाहिए. हम उन सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने के प्रति वचनबद्ध हैं. ठीक ऐसी ही भावना नवाज शरीफ द्वारा व्यक्त की गई है.