पटना: रेलवे बोर्ड ने अक्सर यात्र करनेवालों के लिए किराये में रियायत देने की स्कीम सॉफ्ट (स्कीम ऑफ फ्रीक्वेंट ट्रैवल्स) को बंद कर दिया है. यह स्कीम आइआरसीटीसी के माध्यम से 2011 से चल रही थी. हालांकि आइआरसीटीसी के पटना शाखा को अब तक इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इस स्कीम के एकाएक बंद होने से इसका लाभ उठा रहे यात्रियों को काफी नुकसान हुआ है. योजना के तहत मिलनेवाले उनके प्वाइंट्स धरे के धरे रह गये.
क्या थी योजना
इस योजना के तहत ज्यादा रेल यात्र करनेवालों के लिए 500 रुपये की सालाना फीस पर शुभ यात्र कार्ड के नाम से रियायती सदस्यता कार्ड इश्यू किये जाते थे. इस कार्ड पर की जानेवाली हर यात्र में किराये के अनुपात में प्वाइंट (प्रत्येक प्वाइंट एक रुपये के बराबर) मिलते थे. इन्हें इकट्ठा कर (कम से कम 500 प्वाइंट्स) आगे की यात्र में छूट हासिल की जा सकती थी. इस कार्ड के नवीकरण पर सलाना 300 रुपये का शुल्क लिया जाता था.
किसे मिलती थी सुविधा
इस सुविधा का लाभ एसी थ्री टियर को छोड़ कर सभी श्रेणी में यात्र करनेवाले यात्री उठा सकते थे. पटना में भी इसका रिस्पांस काफी अच्छा था. योजना को बंद करने के संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) डॉ मोनिका अगिAहोत्री ने जनवरी 2013 में सभी क्षेत्रीय रेल के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक को निर्देश दिया था, जिसके बाद से बंद कर दिया गया.