लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सहारनपुर सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, जबकि बिजनौर, आजमगढ, गोण्डा और अलीगढ सीटों के लिए पूर्व घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए फिरोज आफताब को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.
उन्होंने बताया कि पार्टी ने बिजनौर सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार अनुराधा चौधरी की जगह पर अब अमीर आलम को उम्मीदवार बनाया है.
उल्लेखनीय है कि कभी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की करीबी समझी जाने वाली अनुराधा चौधरी पिछले साल ही सपा में शामिल हुई थी.
पार्टी ने पंचायती राज मंत्री बलराम यादव की अनिच्छा को देखते हुए उनकी जगह पर अब हवलदार सिंह को आजमगढ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया है, जबकि गोंडा में पूर्व घोषित उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह को बदल कर उनकी जगह पर अनुराग शुक्ल को उम्मीदवार बनाया गया है.
कीर्तिवर्धन सिंह कृषि मंत्री आनंद सिंह के पुत्र है और पहले सपा के सांसद रह चुके हैं. यादव ने बताया कि पार्टी ने अलीगढ में अब काजल शर्मा की जगह जफर आलम को अपना उम्मीदवार बना दिया है.