10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति नियंत्रण में होगी

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति और ज्यादा नियंत्रण में होगी जिससे रिजर्व बैंक के पास वृद्धि सम्मत नीतियां बनाने की बेहतर गुंजाइश होगी. उन्होंने जापान और थाइलैंड की यात्रा से वापसी के दौरान संवाददाताओं से कहा ‘‘आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि […]

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति और ज्यादा नियंत्रण में होगी जिससे रिजर्व बैंक के पास वृद्धि सम्मत नीतियां बनाने की बेहतर गुंजाइश होगी.

उन्होंने जापान और थाइलैंड की यात्रा से वापसी के दौरान संवाददाताओं से कहा ‘‘आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मुद्रास्फीति और अधिक काबू में होगी और इससे वृद्धि को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों की गुंजाइश बढ़ेगी.’’ प्रधानमंत्री से पूछा गया था कि आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति की खींचतान में क्या रिजर्व बैंक को दरकिनार कर दिया गया है, क्योंकि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि रिजर्व बैंक उनकी बात नहीं सुनता है तो वह अकेले ही बढ़ना पसंद करेंगे.

उन्होंने कहा ‘‘देश की मौद्रिक नीति का फैसला आरबीआई करता है और मैं आरबीआई के फैसले का सम्मान करता हूं. यह समय के साथ बढ़ने वाली प्रक्रिया है. मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने के बाद वृद्धि सम्मत नीतियों को आगे बढ़ाने की ज्यादा गुंजाइश मिलेगी.’’

वित्त वर्ष 2012-13 में आर्थिक वृद्धि घटकर दशक भर के न्यूनतम स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई और चालू वित्त वर्ष में इसके बढ़कर 6.1 से 6.7 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है. आरबीआई 17 जून को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा करने वाला है. अपनी पिछले समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी. रिजर्व बैंक गवर्नर डी सुब्बाराव ने कल आगाह किया था कि मुद्रास्फीति विशेष तौर पर खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें