नयी दिल्ली : रेलवे रिश्वतखोरी कांड में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल का बयान दर्ज किया है.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि मित्तल से कल शाम बोर्ड के सदस्यों की पदोन्नति एवं पदस्थापना के ब्योरों के संबंध में पूछताछ की गयी. सीबीआई सूत्रों ने रेखांकित किया कि मित्तल से यह पूछताछ किसी आरोपी की हैसियत से नहीं की गई है. पूछताछ की शुरुआत कल शाम पांच बजे हुई और यह सिलसिला तकरीबन तीन घंटे तक चला.
यह मामला पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को अपनी पसंद के पद पर पदास्थापन के लिए बोर्ड सदस्य महेश कुमार की ओर से कथित रुप से दी गयी रिश्वत से जुड़ा है.
रेलवे बोर्ड में शीर्ष पद के लिए रिश्वत के कथित भुगतान से जुड़े मामले में सिंगला और अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद बंसल को इसी माह अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.