धनबाद: थोड़ी सी बारिश क्या हुई शहर की सभी नालियों का पानी गंदगी के साथ सड़क पर आ गया. बैंक मोड़ का इलाका हो या हीरापुर, मनईटांड़, शास्त्री नगर,बरटांड़ हर जगह गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है. एटूजेड द्वारा की जा रही सफाई की पोल भी खुल गयी.
गंदगी अभी तो शहर के रोड पर फैली है. इसके बाद धूप निकलेगी और सफाई नहीं हुई तो चिकित्सकों का मानना है कि महामारी फैल सकती है. हीरापुर हटिया रोड और पुराना बाजार की हालत तो और खराब हो गयी है. पहले से जो नाला था वह भरा था, अब बारिश होते ही गंदगी शहर में फैल गयी है.
घुटने भर पानी : नालियां साफ नहीं रहने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया है. डीआएम ऑफिस के सामने घुटने तक पानी जमा है. वाहन चालक फंस जाते हैं. कई बाइक तो बंद हो जा रही है.