10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधरेगी विद्युत व्यवस्था

मधुपुर: अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कार्यालय में बिजली, पानी व अतिक्रमण की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठ कर आवश्यक निर्देश दिये. इन समस्याओं का निबटारा नहीं होने तक हर दस दिनों में यह बैठक करने की बात कही. अतिक्रमण को लेकर एक जून व बिजली, पानी की समस्या […]

मधुपुर: अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कार्यालय में बिजली, पानी व अतिक्रमण की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठ कर आवश्यक निर्देश दिये. इन समस्याओं का निबटारा नहीं होने तक हर दस दिनों में यह बैठक करने की बात कही. अतिक्रमण को लेकर एक जून व बिजली, पानी की समस्या को लेकर पुन: 10 जून को बैठक होगी.

शहर में लचर पेयजलापूर्ति व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए इसमें सुधार का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पाइप लाइन में जहां भी लिकेज होकर पानी की बर्बादी हो रही है, उसे दुरुस्त किया जाये. साथ ही शहर में लगे वाटर स्टैंड पोस्ट में जल की बरबादी न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाय. नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि पाइप लाइन दुरुस्त करने के लिए नगर पर्षद से 50 हजार रुपये मिला था.

उसका वाउचर मिलने के बाद नगर पर्षद आगे की राशि पीएचइडी को निर्गत कर देगी. बिजली व्यवस्था को लेकर विभाग के अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के दोनों फीडर को एक किया जा रहा है. चेतनारी में बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा काम रोक दिया गया था. लेकिन अब दोबारा काम चालू हो गया है. एक माह के अंदर शहर के लिए अलग फीडर की व्यवस्था कर दी जायेगा. उन्होंने बताया कि सब ग्रीड का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है.

15 माह में यह कार्य भी पूरा हो जायेगा. शहर में जर्जर विद्युत तारों को भी बदलने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. लोकल फॉल्ट के कारण भी लगातार विद्युत बाधित रहती है. अतिक्रमण हटाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी. इसमें बताया गया कि सामूहिक रूप से बैठक कर स्टेशन रोड, हटिया रोड, हाजी गली, थाना मोड, रामचंद्र बाजार, गांधी चौक आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी इश्तियाक अहमद, अंचलाधिकारी विनय कुमार लाल, नप अध्यक्ष संजय यादव, पीएचइडी के अभियंता जनार्दन सिंह, बिजली विभाग के प्रमोद गुप्ता, कन्हैया लाल कन्नू, विद्रोह मित्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें