बॉलीवुड में दबंग के नाम से मशहूर अभिनेता सलमान खान ने बोनी कपूर की सुपरहिट फिल्म नो एंट्री मे अभी काम करने से मना कर दिया है.
बॉलीवुड मे सलमान खान की गिनती उन चंद अभिनेताओं मे की जाती है जो संख्या में नही बल्कि फिल्म की गुणवत्ता को अधिक महत्व देते है और साल भर मे एक या दो फिल्मो मे ही काम करना पसंद करते है.
सलमान खान इन दिनो अपने भाई सोहैल खान की फिल्म मेंटल मे काम कर रहे है. दंबग स्टार मेटल के अलावा साजिद नाडिया वाला की फिल्म किक मे भी जल्द ही काम शुरू करेंगे.
सलमान खान इन दिनो अपने भाई सोहैल खान की फिल्म मेंटल मे काम कर रहे है. दंबग स्टार मेटल के अलावा साजिद नाडिया वाला की फिल्म किक मे भी जल्द ही काम शुरू करेंगे.
बताया जाता है कि सलमान ने सूरज बडजात्या की नई फिल्म मे काम करने का मन बना लिया है और इसके लिये उन्होंने बोनी कपूर से फिल्म नो एंट्री के सीक्वल मे काम करने के लिये अगले वर्ष का समय मांगा है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में प्रर्दशित बोनी कपूर निर्मित और अनीस बज्मी निर्देशित नो एंट्री का सीक्वल नो एंट्री मे इंट्री बनाया जाने वाला है.
कॉमेडी से भरपूर फिल्म नो एंट्री मे सलमान के अलावा अनिल कपूर, लारा दत्ता, फरदीन खान, विपाशा बसु, इशा देवोल और सेलिना जेटली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी..