11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या गंगा से शव बरामद

बख्तियारपुर: पुलिस ने थाना क्षेत्र के रानीसराय गंगाघाट से गुरुवार को 22 वर्षीया विवाहिता का शव बरामद किया है. शव की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के समनहुआ निवासी सुरेंद्र बिंद की बहू किरण देवी के रूप में हुई है. दो दिन पहले ही मार डाला थाजानकारी के अनुसार दहेज में बाइक नहीं देने व शादी […]

बख्तियारपुर: पुलिस ने थाना क्षेत्र के रानीसराय गंगाघाट से गुरुवार को 22 वर्षीया विवाहिता का शव बरामद किया है. शव की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के समनहुआ निवासी सुरेंद्र बिंद की बहू किरण देवी के रूप में हुई है.

दो दिन पहले ही मार डाला था
जानकारी के अनुसार दहेज में बाइक नहीं देने व शादी के चार वर्षो बाद भी संतान नहीं होने को लेकर उसकी हत्या दो दिन पूर्व कर दी गयी थी. साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को गंगा में फेंक दिया था. किरण का मायका दनियावां के पीर बढ़ौना गांव में है.

चार वर्ष पूर्व राजू के साथ उसकी शादी हुई थी. मृतका की माता मालती देवी ने बताया कि ससुराल के आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद गुरुवार को रानीसराय के समीप गंगाघाट से शव बरामद किया गया. इस संदर्भ में मालती देवी ने किरण के पति पति राजू जमादार, ससुर सुरेंद्र बिंद व सास मीना देवी पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें