गुमला : रायडीह में इंटरमीडिएट छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार को जुमरी डाढ़ गाढ़ के समीप खेत से उसका शव बरामद किया. संदेह जताया जा रहा है कि हत्या के पूर्व छात्र के साथ दुष्कर्म भी किया गया.
सिपरिंगा बर टोली निवासी 17 वर्षीय प्रतिमा कुमारी (काल्पनिक) जनता हाइस्कूल में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी. गत 20 अप्रैल 13 को उसका अपहरण कर लिया गया था. गुरुवार को युवती का शव खेत में फेंका हुआ मिला. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में तीन लोगों का नाम सामने आ रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
इधर, छात्र की हत्या से स्थानीय लोग सकते में हैं. लोगों को कहना है कि अपहरण के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा छात्र की बरामदगी के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की गयी, जो स्थानीय पुलिस की लापरवाही उजागर करती है.
टांगी से मार कर पत्नी की हत्या
एक अन्य मामले में कोनकेल गांव के रंथु महतो ने अपनी पत्नी महादैइ की टांगी से मार कर मंगलवार की रात हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंथु महतो शराब पी कर घर आया. किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर उसने पत्नी पर टांगी से वार कर दिया. पुलिस ने रंथु महतो को गिरफ्तार कर लिया है.