रांची: झारखंड में राज्यपाल सैयद अहमद के प्रमुख सलाहकार मधुकर गुप्ता ने गुरुवार को यहां कहा कि राज्य में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता सिर्फ दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ यहां काम करने की है.
गुप्ता ने यहां राज्य प्राशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें तन्मयता और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करना चाहिए.
गुप्ता ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि राज्य के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत राशि की कोई कमी नहीं है. राज्य में इसे उपयोग करने वाले आवश्यक विशेषज्ञों की कमी भर है. यदि नये अधिकारी दृढ़ इच्छाशक्ति से इस पिछड़े राज्य के विकास कार्य में जुट जायेंगे तो यह राज्य भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए निष्पक्ष ईमानदार, कामकाज में पारदर्शी और दृढ़ प्रतिज्ञ बनना होगा.