19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोबारा हुई सीबीआइ जांच

एफसीआइ के कोईनी गोदाम में घोटालागोपालगंज : भारतीय खाद्य निगम के कोईनी गोदाम में हुए करोड़ों रुपये के चावल घोटाले की दोबारा सीबीआइ जांच शुरू हो गयी है. सीबीआइ पटना की टीम ने गोपालगंज पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. ट्रांसपोर्टरों की भूमिका से लेकर राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक तक जांच […]

एफसीआइ के कोईनी गोदाम में घोटाला
गोपालगंज : भारतीय खाद्य निगम के कोईनी गोदाम में हुए करोड़ों रुपये के चावल घोटाले की दोबारा सीबीआइ जांच शुरू हो गयी है. सीबीआइ पटना की टीम ने गोपालगंज पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. ट्रांसपोर्टरों की भूमिका से लेकर राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक तक जांच के दायरे में हैं.

सीबीआइ की टीम गुरुवार को कोईनी पहुंची,जहां भारतीय खाद्य निगम का गोदाम दो साल पूर्व बंद हो जाने की बात सामने आयी. ट्रांसपोर्टरों की की जानकारी और रिकॉर्ड को लेकर राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक की तलाश की गयी. सीबीआइ पहले भी इस मामले की जांच कर चुकी है. दोबारा इस मामले की जांच से घोटाले में लिप्त लोगों की नींद हराम हो गयी है.

सीबीआइ की टीम सुबह नौ बजे से 11 बजे तक कोईनी तथा माझा में जांच पड़ताल कर छपरा स्थित एफसीआइ के कार्यालय को खंगालने के लिए रवाना हो गयी. जांच ने एक बार फिर जिले में खाद्यान्न माफियाओं की बेचैनी बढ़ा दी है. बता दें कि भारतीय खाद्य निगम के तत्कालीन गोदाम प्रभारी से धोखे में रख कर करोड़ों रुपये के चावल का चेक कटवा लिया गया था.

हालांकि इस मामले में गोदाम प्रभारी के विरुद्ध सीबीआइ ने अपनी चाजर्शीट रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है. सीबीआइ अब उन लोगों की तलाश में जुटी है, जो इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिये हैं. सीबीआइ को कई अहम जानकारियां भी नये सिरे से प्राप्त हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें