छपरा (नगर) : चुनाव के कारण गरमी की छुट्टी बाधित होने की आशंका से परेशान जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को चुनाव बाद गरमी की छुट्टी मिलेगी. मालूम हो कि विभाग द्वारा विगत 27 मई से 15 जून तक हाइस्कूलों में गरमी की छुट्टी घोषित कर बच्चों को छुट्टी दे दी गयी थी.
हालांकि इस दौरान महाराजगंज उपचुनाव को लेकर छह जून को स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी थी. ऐसे में अधिकतर शिक्षकों को यह भय सताने लगा था कि चुनाव के कारण कहीं उनकी गरमी की छुट्टी में कटौती न हो जाये. उधर शिक्षकों के इस ऊहापोह के मद्देनजर डीइओ मधुसूदन पासवान ने बताया कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों को गरमी की छुट्टी आगामी सात जून से 26 जून तक रहेगी.
उन्होंने कहा कि 27 जून को जिले के सभी माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे. वहीं, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश विभाग के निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में लगे शिक्षक व कर्मी पूर्व निर्धारित छुट्टी के मद्देनजर स्कूल खुलते ही क्षतिपूर्ति अवकाश पर चले जाते. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की संभावना बन रही थी. उन्होंने कहा तिथि विस्तार से शिक्षक निश्चिंत होकर गरमी की छुट्टी का सदुपयोग कर सकेंगे.