अब रांची का सफर होगा आसान, खरसावां से 52 किमी घट जायेगी दूरी
खरसावां : खरसावां से राजधानी रांची तक का सफर अब आसान हो जायेगा. राज्य के पथ निर्माण विभाग ने खरसावां से तमाड़ के रंगामाटी तक सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है. यह सड़क रंगामाटी में एनएच-33 से जुड़ेगी.
29.407 किमी की लंबी इस सड़क के निर्माण में 49 करोड़ 71 लाख 54 हजार की लागत आयेगी. फिलहाल खरसावां से रांची जाने के लिए सरायकेला, कांड्रा, चांडिल होते हुए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है. इस सड़क के बनने की स्थिति में खरसावां से रांची तक की दूरी करीब 52 किमी घट जायेगी.
बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. सड़क का निर्माण कार्य हर हाल में दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. विभाग की ओर से संवेदक को वरक ऑडर भी जारी कर दिया गया है. सड़क की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी, जिसमें से सात मीटर पर कालीकरण किया जायेगा, जबकि सड़क के दोनों छोर पर ढ़ाई-ढ़ाई मीटर पर ब्लैक सोल्डर बैठाया जायेगा. सड़क निर्माण के बाद पुन: इसके विस्तार की भी योजना है.
सड़क निर्माण के लिए 25 मीटर (80 फीट) जमीन चिह्न्ति किया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क के लिए रैयती जमीन का भू अधिग्रहण करने की भी तैयारी की जा रही है. पथ निर्माण विभाग की ओर से भू अधिग्रहण के लिए जमीन की नापी की जा रही है. इसे स्टेट हाइवे के रूप में तब्दील करने की भी योजना है.