परिवार के बारे में जानना है तो कोई एंजेलीना जोली और उनके प्रेमी ब्रैड पिट से पूछे. कहा जा रहा है कि अब यह दोनों पिट के अभिभावकों जेन और विलियम के साथ उनके घर पर रहेंगे क्योंकि दोनों अपने परिवार को बेहद करीब रखना चाहते हैं.
‘डिजिटल स्पाई’ के मुताबिक, जोली और पिट अब फ्रांस के प्रोवेन्स में जेन तथा विलियम के साथ रहना चाहते हैं. जोली ने हाल ही में स्तन कैंसर के खतरे से बचने के लिए डबल मैस्टेक्टोमी कराई है और उनके इस फैसले ने दोनों को पिट के परिवार के बेहद करीब ला दिया है.
संकट की इस घड़ी में जेन जोली के साथ रहीं. अब जोली तथा पिट चाहते हैं कि जेन और विलियम उनके तथा उनके छह बच्चों मैडोक्स :11 वर्ष:, पैक्स :9 वर्ष:, जहरा :आठ वर्ष:, शिलोह :छह वर्ष: तथा चार साल के जुड़वां नॉक्स तथा विवियन के साथ रहें.
एक सूत्र ने बताया कि जोली के साथ जेन तथा विलियम का पहले अधिक जुड़ाव नहीं था लेकिन जोली की बीमारी उनको करीब ले आई. समझा जाता है कि 49 वर्षीय पिट और जोली इस साल गर्मियों में विवाह कर लेंगे.