19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में उठा आरक्षण की अवहेलना का मुद्दा

भागलपुर: राजकीय कल्याण छात्रवास संख्या एक में मंगलवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से एसएम कॉलेज में नामांकन में आरक्षण की अवहेलना के आरोप का मुद्दा उठाया गया. निर्णय लिया गया कि एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय की प्राचार्य पद से बरखास्तगी और तबादला की मांग को […]

भागलपुर: राजकीय कल्याण छात्रवास संख्या एक में मंगलवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से एसएम कॉलेज में नामांकन में आरक्षण की अवहेलना के आरोप का मुद्दा उठाया गया. निर्णय लिया गया कि एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ निशा राय की प्राचार्य पद से बरखास्तगी और तबादला की मांग को लेकर एक जून से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

इसे लेकर एक जून को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजित होगा. तीन जून को विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा और पांच जून से आमरण-अनशन शुरू किया जायेगा. विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि कुलपति डॉ एनके वर्मा ने 30 मई तक प्राचार्य पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था.

अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आर-पार की लड़ाई छेड़ दी जायेगी. बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष केशव कुमार, प्रदेश सचिव डॉ संजय कुमार व डॉ अरुण पासवान, बलराम मिश्र, रजनीकांत उपाध्याय ने भी संबोधित किया. इस मौके पर संजीत देव, दिलीप कुमार, शशि कुमार यादव, प्रियरंजन कुमार, मनोज यादव, मो शाहीन रजा, सुनील यादव, धनंजय यादव, संजय यादव, नीलेश कुमार, लालू यादव, ललन कुमार राय, प्रेम कुमार, ओम प्रकाश यादव, सोनू कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, आशीष कुमार, नीतीश कुमार व मनोज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें