रांची/जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2013-14 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में जैक द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की तिथि, रिजल्ट व उससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी है.
वर्ष 2014 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा सात मार्च व इंटर की परीक्षा 14 मार्च तक चलेगी. मैट्रिक की संपूरक परीक्षा इस वर्ष 26 जुलाई से होने की संभावना है.