25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के बाद हुई थी छात्रओं की हत्या

देवघर: डाबर ग्राम पुलिस लाइन परिसर से दो छात्रओं की गुमशुदगी के बाद लाश मिलने के मामले में अहम खुलासा हुआ है. घटना स्थल से मिले साक्ष्य व पोस्टमार्टम टीम में शामिल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रओं के साथ रेप के बाद हत्या की गयी थी. बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए […]

देवघर: डाबर ग्राम पुलिस लाइन परिसर से दो छात्रओं की गुमशुदगी के बाद लाश मिलने के मामले में अहम खुलासा हुआ है. घटना स्थल से मिले साक्ष्य व पोस्टमार्टम टीम में शामिल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रओं के साथ रेप के बाद हत्या की गयी थी. बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया गया था.

जांच में पहुंचे डीआइजी ददनजी शर्मा ने भी रेप के बाद हत्या की आशंका जतायी है. मंगलवार को तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया. इस घटना के सिलसिले में जसीडीह थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

लाश पर चोट के निशान
चिकित्सकों ने दोनों शवों के सिर, गरदन, कान व चेहरे पर चोट के निशान पाये हैं. वहीं दोनों के पेट में पानी का अंश नहीं मिला है. इससे लगता है कि उन दोनों की पहले हत्या की गयी और फिर सबूत मिटाने के इरादे से लाश को तालाब में फेंक दिया गया.

तीनों के बीच गहरी मित्रता थी
तीनों छात्रओं रश्मि, रोशनी(काल्पनिक नाम) व एक अन्य के बीच अच्छी मित्रता थी. तीनों छात्रएं जसीडीह स्थित संत अरविंदो स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. लापता होने से पूर्व एक सहेली दूसरे के घर गयी थी. जहां उन दोनों के बीच होम वर्क पूरा करने को लेकर चर्चा भी हुई थी. इस बीच दोनों ने कजरिया कॉलोनी स्थित अपनी तीसरी सहेली से मोबाइल पर संपर्क भी साधा. बाद में रश्मि ने रोशनी को घर छोड़ कर आने की बात कह कर निकल गयी. मगर वह लौट कर नहीं आयी.

उसके बाद दोनों के अभिभावकों ने सोमवार की सुबह जसीडीह थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. शाम पुलिस लाइन परिसर स्थित एक तालाब के किनारे दोनों का चप्पल दिखा. छानबीन शुरू की गयी. इस क्रम में एक की लाश तालाब में तैरती हुई दिखी. खोजबीन में दूसरे की लाश भी बरामद की गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस विभाग में कार्यरत एक छात्र के पिता जमशेदपुर से देवघर पहुंचे. जबकि दूसरे के पिता कुछ दिन पहले ही देवघर पहुंचे थे. घटना के बाद से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डीआइजी पहुंचे जायजा लेने : घटना की सूचना पाकर डीआइजी ददनजी शर्मा मंगलवार की दोपहर मामले की जांच करने डाबर ग्राम पुलिस लाइन परिसर पहुंचे. जायजा लेने के क्रम में एक साड़ी भी मिली है. पुलिस कर्मियों ने उसे जब्त कर लिया गया है. घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें व देसी शराब के पाउच भी मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें