रांची/ पटना: डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने मंगलवार को झारखंड के प्रमुख नक्सली और कोयल शंख जोन स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव अनूप ठाकुर को गिरफ्तार किया है. अनूप बीजेसैक का सदस्य भी है. वह बिहार के गया के कोठी थाना क्षेत्र के कोठी गांव का रहनेवाला है. उसके साथ एक महिला नक्सली विनीता उर्फ श्वेता भी गिरफ्तार हुई है. महिला मुजफ्फरपुर के हथुआडीह थाने महुली निवासी अमरलाल देव उर्फ नकुलजी की पत्नी है. दोनों की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर के काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से हुई है.
झारखंड पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लातेहार लेकर आयेगी. महिला नक्सली के खिलाफ पश्चिमी चंपारण में दर्ज कांडों की छानबीन की जा रही है. डीजीपी ने अभियान में शामिल बिहार पुलिस के जवानों को पुरस्कार देने की घोषणा की है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से आये एक प्रमुख नक्सली कमांडर को एक महिला के साथ मुजफ्फरपुर में देखा गया है. इसके बाद एसटीएफ व जिला पुलिस प्रशासन को सतर्क किया गया. उस इलाके के फोन कॉल को सर्विलांस पर लिया गया. पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.