गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीखावा में सोमवार की देर रात को पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में दोनों तरफ से तकरीबन ग्यारह राउंड फायरिंग हुई है. घटना में पुलिस कर्मियों को क्षति तो नहीं हुई, लेकिन एक अपराधी को गोली लगने का दावा पुलिस कर रही है.
बताया जाता है कि सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि को यह सूचना मिली कि सड़क लुटेरों ने पचंबा-चित्तरडीह पथ के रानीखावा से पहले पुलिया कि पास रोड अवरुद्ध किये हुए है. यहां पर एक स्कॉर्पियो वाहन को अपराधियों ने रोका है.
सूचना मिलते ही एसपी क्रांति कुमार ने पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, सअनि सुनील कुमार समेत पुलिस बल को उक्त स्थल की ओर भेजा. पुलिस की टीम जैसे ही घटनास्थल के पास पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के फायरिंग के बाद पुलिस की तरफ से फायरिंग की गयी.
पुलिस की तरफ से चली गोली एक अपराधी को लगने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस बल की तरफ से आठ राउंड गोली चलायी गयी है.
घटना के बाद मौके पर एसपी क्रांति कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार, डीएसपी आरिफ एकराम समेत कई पुलिस कर्मी पहुंचे और रात में ही अपराधियों की खोजबीन शुरू की गयी. रानीखावा से परियाणा तक अपराधियों को खोजा गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
अपराधियों का मिला खून का धब्बा : उजाला होने के बाद डीएसपी आरिफ एकराम, पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह व अवर निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने जंगल में अपराधियों की फिर से खोजबीन शुरू की. इस दौरान नाले में खून का धब्बा भी मिला और जगह-जगह खून का छिंटा पाया गया.
खून के धब्बे का सैंपल लिया गया जिसे फोरेंसिक जांच में भेजने की बात पुलिस कर रही है. मंगलवार की देर शाम को हजारीबाग से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. यह टीम घटनास्थल से लेकर जंगलों में अपराधियों की खोजबीन कर रही है. मामले पर डीएसपी आरिफ एकराम ने कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण लूट करने में अपराधी नाकाम रहे हैं. एक अपराधी को गोली लगी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस मामले में सफलता मिलेगी.