मिहिजाम : मिहिजाम हाइस्कूल की आर्ट्स की छात्र कुमारी शशि उपाध्याय की सफलता से विद्यालय तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है. वह उच्च शिक्षा हासिल कर शिक्षिका बनना चाहती है.
शशि के पिता सिद्धेश्वर लाल उपाध्याय व माता लक्ष्मी तिवारी दोनों शिक्षक हैं. स्थानीय मालपाड़ा मुहल्ला निवासी शशि के घर लोग बधाई देने पहुंचे. वह राज्य में 8वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन की है.