19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तर एसपी निलंबित, आईजी और कलेक्टर हटाए गए

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बस्तर जिले में कांग्रेस के नेताओं के काफिले पर नक्सली हमले की घटना के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया है तथा बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और जिले के कलेक्टर को हटा दिया है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के सचिव […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बस्तर जिले में कांग्रेस के नेताओं के काफिले पर नक्सली हमले की घटना के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया है तथा बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और जिले के कलेक्टर को हटा दिया है.

राज्य के जनसंपर्क विभाग के सचिव अमन सिंह ने आज यहां भाषा को बताया कि राज्य सरकार ने बस्तर जिले में नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं की हत्या के बाद कार्रवाई करते हुए बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है तथा बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक :आईजी: हिमांशु गुप्ता तथा बस्तर के कलेक्टर पी अन्बलगन को हटा दिया है.

सिंह ने बताया कि श्रीवास्तव के स्थान पर अजय यादव बस्तर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे तथा गुप्ता के स्थान पर अरुण देव गौतम बस्तर क्षेत्र के नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) होंगे वहीं जशपुर जिले के कलेक्टर अंकित आनंद को बस्तर जिले के कलेक्टर पद पर पदस्थ किया गया है.

उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक रामनिवास के कार्यालय में अटैच रहेंगे तथा पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी होंगे. वहीं अन्बलगन को मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जशपुर जिले के कलेक्टर अंकित आनंद को बस्तर जिले के कलेक्टर बनाए जाने के बाद एलएस केन जशपुर जिले के नए कलेक्टर होंगे. अमन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस महानिदेशक रामनिवास को सौंपने का फैसला किया है तथा पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह और डीआईजी दीपांशु काबरा रामनिवास का सहयोग करेंगे. राज्य में नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की हत्या के बाद राज्य सरकार ने पहली बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं. वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भी मामले की जांच कर रही है. राज्य के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्र पर घात लगाकर हमला कर दिया था. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें