गायिका और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने कहा है कि वह लोगों के सामने दोबारा कभी गायन प्रस्तुति नहीं देना चाहती.
कांटेक्टम्युजिक के अनुसार 39 वर्षीय बेकहम 2007 और 2008 में ‘स्पाइस गल्र्स’ के साथ वल्र्ड टूर पर गई थीं. उन्होंने कहा कि वह अपनी पूर्व साथियों के साथ मंच पर वापसी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पेशेवर तरीके से फिर लाइव प्रस्तुति नहीं दूंगी.’’