धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्र व झरिया राजबाड़ी रोड निवासी रीमा अग्रवाल ने बारहवीं कॉमर्स में 96 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर जिले का सेंकेड टॉपर बनी हैं. उसका लक्ष्य सीए सहित कैट से एमबीए करना है. इन्होंने दसवीं कॉर्मल डिगवाडीह से की है, जिसमें 95 सीजीपीए अंक मिला था. सफलता का श्रेय वह माता -पिता स्कूल टीचर्स तथा साथियों को देती है.
रीमा अपनी बड़ी बहन को आदर्श मानती है. बड़ी बहन प्रियंका पांच साल पहले कॉमर्स में जिला टॉपर थी तथा वर्तमान में दिल्ली में सीए है. स्कूल के मनीष सर तथा कुणाल सर के सहयोग को वह कभी नहीं भूलेगी. पापा प्रमोद अग्रवाल कोल व्यवसायी हैं तथा मम्मी सपना अग्रवाल हाउस वाइफ हैं.
आइएएस बनना चाहती है ओसिता: करबला रोड बैंक मोड़ निवासी ओसिता बारहवीं कॉमर्स में 95.8 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर जिले का थर्ड टॉपर बनी है. यह सफलता उन्होंने राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद से पायी है. लक्ष्य अंतिम रूप से सिविल सर्विसेज के तहत आइएएस बनना है.
फिलहाल वह अर्थशास्त्र से ऑनर्स करेगी. अपनी सफलता का श्रेय पापा-मम्मी के साथ स्कूल टीचर्स तथा दोस्तों को दिया. ओसिता अपनी बड़ी बहन उत्कर्षा को आदर्श मानती है. उत्कर्षा भी राज कमल से ही टॉपर थी. आगे की पढ़ाई कोलकाता से करेगी. पापा व्यवसायी हैं तथा मम्मी मृदुला जैन हाउस वाइफ है.