13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में मिली छात्राओं की लाश

जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप तालाबनुमा गड्ढे से सोमवार की शाम पुलिस ने लापता दो छात्राओं की लाश बरामद की. लाशों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बरामद लाश में से एक छात्रा का नाम रश्मि (14 वर्ष) और दूसरे का नाम रोशनी (12 वर्ष) […]

जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप तालाबनुमा गड्ढे से सोमवार की शाम पुलिस ने लापता दो छात्राओं की लाश बरामद की. लाशों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बरामद लाश में से एक छात्रा का नाम रश्मि (14 वर्ष) और दूसरे का नाम रोशनी (12 वर्ष) (काल्पनिक नाम) है.

दोनों छात्राएं डाबर ग्राम पुलिस लाइन परिसर की रहनेवाली थी. दोनों दो अलग-अलग पुलिस कर्मियों की पुत्री थी. दोनों रविवार (26 मई) की शाम करीब पांच बजे घर से कहीं जाने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद वापस लौट कर नहीं आयी.

परिजनों ने रश्मि व रोशनी की खोजबीन की. लेकिन, दोनों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद रश्मि के पिता ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर रश्मि व रोशनी के कहीं चले जाने की जानकारी दी. दोनों छात्राओं के लापता होने की सूचना को एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने गंभीरता से लिया.

साथ ही उन्होंने एसडीपीओ पीके साह को स्वयं इस मामले की जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के बाद एसडीपीओ श्री साह सोमवार को जसीडीह थाना पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये एक लड़के से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस दोनों छात्राओं की खोजबीन में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें