मोबाइल व्यवसायियों ने बैठक कर लिया निर्णय
आरा : जेल रोड स्थित स्काइलार्क के सभागार में मोबाइल व्यवसायी रिंकू फोनेक्स शिवगंज के संचालक की हुई हत्या को लेकर मोबाइल व्यवसायियों ने एक बैठक की. इसमें कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान मंगलवार को हत्या के विरोध में आरा बंद करने का निर्णय लिया गया.
मोबाइल व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. साथ ही प्रशासन से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, मृत व्यवसायी के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने एवं जरूरत मंद व्यवसायियों को शस्त्र का लाइसेंस मुहैया कराने की मांग की. मृतक व्यवसायी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बैठक में पंकज, पप्पू, धंनजी, राकेश, संतोष, संजीव, मुकेश आदि शामिल थे.
चार को किया गया नामजद
आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ले में रविवार को मोबाइल दुकानदार रिंकु कुमार की हत्या के मामले में मृतक के भाई पंकज कुमार के बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी प्रतिद्वंद्वता बतायी जाती है.
मालूम हो कि दुकानदार की हत्या हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार कर कर दी गयी. पुलिस इस मामले में कई और बिंदुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.