10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातहतों को कार्य समझाने स्पॉट पर जा रहे थे अभियंता

रामपुर टेगराही घाट (गोपालगंज) : महीनों से घर जाने के लिए हैदराबाद निवासी अभियंता राहुल कुमार कंपनी से बार-बार छुट्टी के लिए आग्रह कर रहे थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कंपनी छुट्टी देने को तैयार नहीं थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह छुट्टी उनके जीवन की अंतिम छुट्टी होगी. राहुल को […]

रामपुर टेगराही घाट (गोपालगंज) : महीनों से घर जाने के लिए हैदराबाद निवासी अभियंता राहुल कुमार कंपनी से बार-बार छुट्टी के लिए आग्रह कर रहे थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कंपनी छुट्टी देने को तैयार नहीं थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह छुट्टी उनके जीवन की अंतिम छुट्टी होगी.

राहुल को महीनों बाद सोमवार से घर जाने के लिए कंपनी ने छुट्टी दी थी. लेकिन किसी को पता नहीं था यह उनकी अंतिम छुट्टी होगी और घर जाने के लिए नहीं, बल्कि दुनिया से जाने के लिए.

घर जाने की खुशी में अभियंता राहुल कुमार सुबह नौ बजे नाव पर सवार होकर अपने मातहतों को काम समझाने के लिए नाव पर चढ़ कर स्पॉट की ओर चले. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. नाव कार्य स्थल तक नहीं पहुंच सकी, वह गंडक नदी के भंवर में फंस कर डूब गयी.

इस घटना में अभियंता तथा उनके सहायक सीतामढ़ी जिले के निवासी अरुण कुमार दोनों लापता हो गये. लापता की तलाश में अधिकारी से लेकर इलाके के नाविक नदी को छान रहे हैं. कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा.

भाई को बढ़िया से पढ़ने की दी सलाह

अभियंता राहुल कुमार काम बता कर आज ही हैदराबाद जाने वाले थे. इस बीच उनके घर से फोन आया. छुट्टी मिलने की खुशी घर वालों से शेयर करते हुए कल तक घर पहुंचने की बात कही. परिवार के एक-एक सदस्यों से बात करते हुए अभियंता ने अपने छोटे भाई को फोन दिलवाया और नाव पर सवार हो गये.

भाई से बात करते हुए कहने लगे कि तुम बेहतर पढ़ाई करो, कल आकर तुम्हारी बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे. जैसे ही फोन कटा, तब तक नाव नदी के बीच में आ चुकी थी. फोन कटते ही नाव नदी के भंवर में फंस गयी. नाव डूबने के बाद छह लोगों को तो निकाल लिया गया. लेकिन अभियंता और उनके सहायक अरुण कुमार लापता हो गये.

नाव डूबने की खबर पर पसरा सन्नाटा

रामपुर टेगराही : वशिष्ठा कंपनी के अभियंता तथा उनके सहायक के नाव डूबने से लापता होने की खबर मिलते ही कंपनी के कैंप में सन्नाटा पसर गया. कंपनी के कर्मचारियों में मायूसी छा गयी. कंपनी के लोग जो जहां थे, काम छोड़ कर नदी के किनारे घाट पर पहुंच गये.

आसपास के लोग और नाविकों के सहारे लापता लोगों की तलाश शुरू हो गयी. अब तक ठोस सुराग नहीं मिलने से अब उन लोगों के बचने की उम्मीद कम होने लगी है. फिर भी उम्मीद लिये यहां के लोग तलाश में जुटे हुए हैं. नदी की धारा काफी तेज है. पुरवा हवा भी नावों को आगे नहीं बढ़ने दे रही है.

इस कारण मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. गंडक नदी पर महासेतु का निर्माण कार्य करा रही हैदराबाद की कंपनी वशिष्ठा के लिए यह साइट काफी खतरनाक साबित हुआ है. पांच जून, 2012 को वशिष्ठा कंपनी से करोड़ों रुपये रंगदारी में न देने के लिए आर्मी लिबरेशन ग्रुप के संतोष झा गिरोह ने कंपनी की गाड़ी पर हमला किया.

अंधाधुंध गोलीबारी में कंपनी के सुपरवाइजर सुमित कुमार चौबे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद दहशत में आये कंपनी के अधिकारी और कर्मियों ने काम बंद कर वापस चले गये.

इस बीच पुलिस की छापेमारी और सुरक्षा मुहैया कराने के बाद कंपनी के कर्मी फिर से फरवरी, 2013 में काम पर लौटे और काम शुरू हुआ. एक मई को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसमें निर्माण कार्य से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. कड़ी सुरक्षा में यहां पुल निर्माण का काम चल रहा था. किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार अभियंता और सहायक की बारी है.

अधिकारियों ने परिजनों को दी सूचना

नाव के नदी में डूबने से लापता हुए कर्मियों के परिजनों को वशिष्ठा कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दे दी है. कल सुबह तक दोनों जगह से परिजनों के पहुंचने की संभावना है. उधर, लापता इंजीनियर की तलाश को लेकर कंपनी के स्तर पर भी प्रयास शुरू किये गये हैं. सब प्रयास अब तक विफल साबित हुए हैं.

इस घटना ने कंपनी के अधिकारियों और मालिक तक को झकझोर दिया है. वशिष्ठा कंपनी मूल रूप से आंध्रप्रदेश के हैदराबाद की कंपनी है. महासेतु निर्माण कार्य वर्ष 2009 से यहां करा रही है. इस बीच परिजनों का इंतजार कंपनी के अधिकारी और प्रोजेक्ट मैनेजर कर रहे हैं. हालांकि प्रोजेक्ट मैनेजर (अभियंता) तथा लापता सहायक के परिजनों का पता बताने से कंपनी के अधिकारी परहेज करते रहे.
– अवधेश कुमार राजन –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें