15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान,भारत को उदार शर्तों पर तेल क्षेत्र देगा

नयी दिल्ली : भारत की तरफ से तेल आयात में भारी कटौती से परेशान ईरान ने तेल आयात बढ़ाने की शर्त पर भारत के समक्ष आज कई आकर्षक पेशकश की हैं. ईरान ने कहा है कि यदि भारत उससे अधिक तेल खरीदता है तो वह उसे उदार शर्तों पर तेल क्षेत्र देने के साथ साथ […]

नयी दिल्ली : भारत की तरफ से तेल आयात में भारी कटौती से परेशान ईरान ने तेल आयात बढ़ाने की शर्त पर भारत के समक्ष आज कई आकर्षक पेशकश की हैं.

ईरान ने कहा है कि यदि भारत उससे अधिक तेल खरीदता है तो वह उसे उदार शर्तों पर तेल क्षेत्र देने के साथ साथ पाकिस्तान से हटकर समुद्री रास्ते से गैस पाइपलाइन उपलब्ध कराने और तेल खरीदने वाली रिफाइनरियों को जलपोतों पर बीमा कवर देने को भी तैयार है. विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के चलते अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से लागू प्रतिबंध ङोल रहे ईरान की यह पेशकश ऐसे समय आई है जबकि भारत उससे तेल खरीद लगातार घटाता जा रहा है.

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री रुस्तम गासेमी की अगुवाई में उसका एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल इस समय भारत में है. प्रतिनिधिमंडल भारत को तेल खरीद बढाने पर राजी करने के उद्देश्य से आया है. भारत ने ईरान से तेल की खरीद 2012-13 में घटाकर 1.33 करोड़ टन कर दी जो इससे पिछले साल 1.8 करोड़ टन रही थी. ईरान से तेल आयात में इस साल और कमी आने की संभावना है क्योंकि मंगलौर रिफाइनरी :एमआरपीएल: ने अब तक कोई आयात नहीं किया है जबकि 2012-13 में उसने 39 लाख टन तेल खरीदा था.

गासेमी ने यहां पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली से मुलाकात की. बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ईरानी पक्ष ने भारतीय पक्ष को कच्चे तेल की खरीद बढाने को प्रोत्साहित किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें