21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौन जुलूस निकाला, थाना गेट पर प्रदर्शन

नगरऊंटारी (गढ़वा) : लड़की के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सर्वदलीय मौन जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात्रि दुष्कर्म में असफल रहने पर अपराधी ने लड़की को गोली मार दी थी. रिम्स में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गयी थी. जुलूस में शामिल लोगों ने थाना […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : लड़की के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सर्वदलीय मौन जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात्रि दुष्कर्म में असफल रहने पर अपराधी ने लड़की को गोली मार दी थी.

रिम्स में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गयी थी. जुलूस में शामिल लोगों ने थाना गेट के समक्ष मौन प्रदर्शन भी किया. मौन जुलूस हेन्हो मोड़ से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए बालिका उच्च विद्यालय तक गया.

जुलूस में शामिल लोग हत्यारों को गिरफ्तार करो, परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा व सरकारी नौकरी दो, महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करो, लड़की के परिजनों को सुरक्षा दो, हत्यारों को फांसी दो सहित अन्य मांगों से संबंधित तख्तियां लिये हुए थे. जुलूस बालिका उच्च विद्यालय से लौट कर थाना गेट के निकट मौन प्रदर्शन में बदल गया.

इसके बाद नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, भारतीय कम्यनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य राज कुमार राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय, जिप सदस्य के पति मुकेश कुमार रजक व रामकेश राम ने थाना जाकर एसआइ आनंद मोहन सिंह से मिल कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.

एसआइ श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौन जुलूस में जन संघर्ष मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ निशिथ निरव, सांसद प्रतिनिधि भरदुल चंद्रवंशी, भाकपा माले के प्रखंड सचिव दिनेश राम, देवनाथ राम, विनय पांडेय, रवि रंजन राम, हिरा राम, संजय राम, विश्वनाथ राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

इधर बीआइआइटी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों ने भी लड़की के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निदेशक मनोज कुमार के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला. मौन जुलूस प्रशिक्षण केंद्र से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार का भ्रमण करते हुए प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर संपन्न हो गया. जुलूस में शामिल छात्र मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे तथा हाथ में तख्तियां लिये हुए थे. उधर पुलिस आरोपी के पिता विनोद पासवान व दोस्त मिथिलेश पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें