22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतिक और रणबीर संग ठुमके लगाना चाहती हैं लॉरेन

मुंबई: नृत्य-निर्देशक रेमो डि’सूजा की पहली फिल्म ‘एबीसीडी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री..नृत्यांगना लॉरेन गोतलिब की इच्छा बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर के साथ ठुमके लगाने की है. लॉरेन ने बताया, ‘‘मुझे ऋतिक बहुत पसंद हैं.. वह सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे नर्तक भी हैं. यहां वह […]

मुंबई: नृत्य-निर्देशक रेमो डि’सूजा की पहली फिल्म ‘एबीसीडी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री..नृत्यांगना लॉरेन गोतलिब की इच्छा बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर के साथ ठुमके लगाने की है.

लॉरेन ने बताया, ‘‘मुझे ऋतिक बहुत पसंद हैं.. वह सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे नर्तक भी हैं. यहां वह नृत्य के भगवान हैं. मैं उनके साथ नृत्य करना चाहूंगी. और रणबीर के साथ भी क्योंकि वह बेहद क्यूट और अच्छे लुक वाले अभिनेता हैं.’’ अमेरिकी रियलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ की विजेता रही 25 वर्षीय लॉरेन अब एक अन्य रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखेंगी.

उनका कहना है, ‘‘मैं शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं. नृत्य की पृष्ठभूमि होने के बावजूद यह शो मेरे लिए आसान नहीं रहा. मैं बॉलीवुड का नृत्य सीख रही हूं.. और उसका लटका-झटका मेरे लिए ज्यादा मुश्किल है.’’ लॉरेन का कहना है, ‘‘यह सब मेरे लिए नया है और मेरे लिए ऐसी भाव-भंगिमाओं के साथ नृत्य करना मुश्किल है. लेकिन मुझे यह चुनौती स्वीकार है.’’ जहां तक फिल्मों की बात है लॉरेन के पास कई ऑफर हैं लेकिन वह उनके बारे में बात नहीं करना चाहतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें