15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुला राज, सीएसके के मालिक हैं मयप्पन!

नयी दिल्ली: आइपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग में नित नये खुलासे हो रहे हैं. एक अंगरेजी अखबार ने खुलासा किया है कि आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरु नाथ मयप्पन हैं. आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के एक ई-मेल से ये साफ हुआ है कि गुरु नाथ मयप्पन चेन्नई टीम के मालिक हैं. […]

नयी दिल्ली: आइपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग में नित नये खुलासे हो रहे हैं. एक अंगरेजी अखबार ने खुलासा किया है कि आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरु नाथ मयप्पन हैं.

आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के एक ई-मेल से ये साफ हुआ है कि गुरु नाथ मयप्पन चेन्नई टीम के मालिक हैं. एक अखबार ने दावा किया है कि राजीव शुक्ला ने 24 दिसंबर 2011 को एक ई-मेल सभी टीम मालिकों को भेजा था. इस ई-मेल में एक नाम गुरु नाथ मयप्पन का भी है. अखबार का दावा है कि अब इस ई-मेल एड्रेस को ब्लॉक कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अखबार का दावा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरु नाथ मयप्पन ही टीम के मालिक थे. अंगरेजी अखबार ने बताया है कि आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मयप्पन का मालिक होना खतरे से खाली नहीं था. इसलिए टीम का ट्विटर अकाउंट भी बदल दिया गया. सूत्रों के मुताबिक गुरु नाथ मयप्पन का चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक होना, बीसीसीआइ चीफ एन श्रीनिवासन के लिए नयी मुसीबत खड़ी कर सकता है क्योंकि बीसीसीआइ चीफ लगातार मयप्पन का बचाव कर रहे हैं.बीसीसीआइ चीफ का कहना है कि मयप्पन टीम के मालिक नहीं हैं. जबकि 2011 में आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के ई-मेल से साफ हो रहा है कि टीम के मालिक बीसीसीआइ चीफ के दामाद गुरु नाथ मयप्पन ही हैं. मयप्पन की जांच शुरू, सीएसके अधिकारियों से मिले सवानीबीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई ( एसीएसयू ) के प्रमुख रवि सवानी ने कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारियों से मुलाकात करके उनसे गुरुनाथ मयप्पन की टीम में भूमिका के बारे में पूछा.

सूत्रों के अनुसार मुंबई इंडियन्स और चेन्नई के बीच ईडन गार्डन्स पर आईपीएल छह के फाइनल से ठीक पहले सवानी ने टीम मैनेजर रसले राधाकृष्ण से टीम में मयप्पन की भूमिका को लेकर लंबी बातचीत की. इस बारे में हालांकि किसी भी पक्ष की तरफ से आधिकारिक पुष्टि या टिप्पणी नहीं गयी है.

मीडिया मेरे पीछे पड़ा है:श्रीनिवासन

आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बावजूद अपना पद नहीं छोड़ने का फैसला करने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज कहा कि उनसे इस्तीफे की मांग ‘उनके पीछे पड़ा मीडिया’ कर रहा है.श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

बोर्ड अध्यक्ष कोलकाता में आईपीएल फाइनल देखने के बाद आज यहां पहुंचे. कल पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दर्शकों ने उनकी मौजूदगी पर नाराजगी जताई थी.मैच समाप्ति के बाद कल जैसे ही रवि शास्त्री ने विवादास्पद बीसीसीआई अध्यक्ष का नाम पुकारा, स्टेडियम में मौजूद करीब 61 हजार दर्शकों की भीड़ ने कथित रुप से उनका उपहास उड़ाने के अंदाज में लंबी हुंकार भरी. हवाई अड्डे पर जब पत्रकारों ने स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बारे पूछा और कहा कि क्या वे नैतिक आधार पर इस्तीफा देंगे तो श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘प्रेस मेरे पीछे पड़ा है, मीडिया मेरे पीछे पड़ा है. मैं पहले ही संवाददाता सम्मेलन में सब कुछ स्पष्ट कर चुका हूं. मेरे पास इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है.’’

श्रीनिवासन ने कल आईपीएल फाइनल से कुछ घंटे पहले प्रेस कांफ्रेंस करके घोषित किया था कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच पैनल की नियुक्ति की घोषणा भी की थी. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया ओर उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया था कि बोर्ड में उनके खिलाफ बगावत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें