15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान के पीड़ितों को ओबामा ने दी सांत्वना

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तूफान से तबाह हुए ओकलाहोमा के मूरे शहर जा कर जान माल के नुकसान से प्रभावित लोगों को इस वादे के साथ सांत्वना दी कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है. तूफान से मूरे में भीषण तबाही मची है. ईएफ5 नामक इस असाधारण रुप से प्रचंड तूफान की तीव्रता फ्यूजिता […]

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तूफान से तबाह हुए ओकलाहोमा के मूरे शहर जा कर जान माल के नुकसान से प्रभावित लोगों को इस वादे के साथ सांत्वना दी कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है.

तूफान से मूरे में भीषण तबाही मची है. ईएफ5 नामक इस असाधारण रुप से प्रचंड तूफान की तीव्रता फ्यूजिता पैमाने पर सर्वोच्च आंकी गई. इस पैमाने का प्रयोग तूफान की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं यहां एक संदेशवाहक की तरह हूं. पूरे अमेरिका के लोग आपके साथ हैं.’’ ओबामा ने तूफान से मची तबाही के लिए नैतिक और आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रस्ताव दिया. पिछले सोमवार दोपहर को आए इस तूफान में 10 बच्चों समेत कुल 24 लोग मारे गए थे.

ओकलाहोमा की गर्वनर मैरी फैलिन और राज्य तथा संघीय अधिकारियों के साथ खड़े ओबामा ने पुनर्निर्माण कार्य की प्रगति देखते हुए कहा, ‘‘हमारा दिल आपके साथ है.’’

व्हाईट हाउस ने कहा कि संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी :फेडरल इमरजेन्सी मैनेजमेंट एजेंसी: ने पहले ही ओकलाहोमा में तूफान से बचने के लिए 12 हजार अस्थायी ठिकाने बनाने के लिए 570 लाख डॉलर दिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें