मुजफ्फरपुर: इस बार जिले से 342 लोग हज यात्र पर जायेंगे. इन लोगों ने 20 मई तक यात्रा की राशि की पहली किस्त हज कमेटी के पास जमा करा दी है. पासपोर्ट बनने में सहूलियत के कारण इस साल हज यात्रियों की संख्या बढ़ी है.
जबकि, पिछले वर्ष पासपोर्ट नहीं मिलने के कारण 250 लोग ही हज यात्रा के लिए निबंधित हुए थे. हालांकि, सूबे से इस साल 6533 लोग हज यात्र के लिए निबंधित किये गये हैं. पिछले वर्ष यह संख्या 7000 थी.
अगले साल की तैयारी शुरू
पटना हज कमेटी ने 2014 में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को अभी से ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का अनुरोध किया है. यात्रा के समय पासपोर्ट बनाने से होने वाली समस्याओं को देखते हुए कमेटी ने लोगों से अपील जारी की है. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी से लोग पासपोर्ट बनाने के लिए संपर्क करने लगे हैं.